आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काशीडीह हाई स्कूल के 90 छात्रों ने छात्रों के बीच वैज्ञानिक जिज्ञासा पैदा करने के लिए राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला का दौरा किया।
राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने अन्य 188 छात्रों के साथ इस कार्यक्रम का संचालन किया। छात्रों ने राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला की कार्य संस्कृति देखी और सीखा कि वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य कैसे किए जाते हैं।
कमलेश ओझा ने दीप्ति रानी मिश्रा, शशिकला और श्री संतोष के साथ अटल टिंकरिंग क्लब के तहत इस दौरे का संचालन किया