लाहौर. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को घोटकी जिले के डहारकी शहर से दो किलोमीटर दूर रहने वाले दहर समुदाय के प्रभावशाली तत्वों ने एक हिंदू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, व्यापारी शैतान लाल की सोमवार को घोटकी जिले में जमीन के एक टुकड़े को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मौके पर मौजूद लाल के दोस्त मुखी अनिल कुमार को फोन पर बताया, ‘शैतान लाल की जमीन पर एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था, जहां कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.’ उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में सोचा कि यह समुदाय के आध्यात्मिक नेता सेन साधराम साहब का स्वागत करने के लिए हवाई फायरिंग थी.’
एक वायरल वीडियो में सतन लाल को कुछ महीने पहले यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘वे मुझे मारने, मेरी आंखें फोड़ने और मेरे हाथ और पैर काटने की धमकी दे रहे हैं. वे मुझे पाकिस्तान से जाने के लिए कह रहे हैं. मैं इस देश का हूं और मैं यहां मरना पसंद करूंगा लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.’ उसने कहा था कि सड़क के किनारे की जमीन मेरी है और मैं इसे क्यों छोड़ दूं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के विधायक खेल दास कोहिस्तानी ने कहा कि सिंध में सह-अस्तित्व की छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां हिंदू और मुसलमान सदियों से शांति से रहते हैं. पीएमएल-एन नेता ने दावा किया कि हिंदू समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और लोगों का अपहरण और हत्या की जा रही थी.
अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर पाकिस्तान की आलोचना
यह घटना जनवरी की शुरुआत में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अनाज मंडी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 44 वर्षीय हिंदू व्यवसायी सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद हुई थी. शैतान लाल और कुमार पर हाल के हमले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं, अहमदिया और ईसाइयों के खिलाफ निरंतर अत्याचार का एक और उदाहरण हैं.हाल के वर्षों में, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हमलों में वृद्धि हुई है. अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा नहीं करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा देश की आलोचना की गई है.पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची के नारायणपुरा क्षेत्र स्थित जोग माया मंदिर में बेअदबी का मामला सामने आया था. यहा एक शख्स हथौड़ा लेकर आया और वहां रखी मां जोग माया की मूर्ति को तोड़ना शुरू कर दिया.