एंटानानैरिवो. कहते हैं कि मुश्किल चाहे जितनी बड़ी क्यों न हो, इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए. कुछ यही देखने को मिला अफ्रीकी देश मेडागास्कर में. मेडागास्कर के बचाव दल का एक हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलिकॉप्टर पर देश के पुलिस मामलों के मंत्री सर्जे गेल्ले भी सवार थे. मंत्री सर्जे करीब 12 घंटे तक समुद्र में तैरते रहे और अंतत: अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
बचाव दल का यह हेलिकॉप्टर देश के पूर्वोत्तर तट पर मालवाहक जहाज के डूबने के बाद गया था. इस मालवाहक जहाज पर 130 यात्री अवैध रूप से सवार थे जिसमें से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. मंत्री सर्जे गल्ले हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद बच गए और समुद्र में करीब 12 घंटे तक तैरते रहे. सुरक्षित तट पर पहुंचने के बाद मंत्री ने कहा, ‘यह मेरे मरने का समय नहीं है.’
मैं जिंदा हूं और महांबो सुरक्षित वापस आ गया हूं
बाद में बचाव दल ने उनके हेलिकॉप्टर के अवशेष को समुद्र के तलहटी से बरामद कर लिया. मंत्री ने कहा कि ‘मैं जिंदा हूं, मैं महांबो सुरक्षित वापस आ गया हूं और सभी मछुआरों तथा महांबो गांव के लोगों का शुक्रगुजार हूं. मैंने कल सुबह 7:30 बजे से तैरना शुरू किया था और आज सुबह 7:30 बजे तक तैरता रहा.’ हेलिकॉप्टर पर दो अन्य सुरक्षा अधिकारी तैनात थे और वे भी बच गए हैं.
बताया जा रहा है कि मालवाहक जहाज फ्रांसिया अंटानांबे शहर से सोमवार को सुबह में रवाना हुआ था और दक्षिण की ओर बढ़ रहा था. यह जहाज एक मालवाहक जहाज के रूप में दर्ज है और इसे यात्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं थी. यही नहीं, अंटानांबे आधिकारिक बंदरगाह भी नहीं है. माना जा रहा है कि जहाज के हल में एक छेद हो जाने की वजह से वह समुद्र में डूब गया. जहाज को डूबता देख देश की नौसेना ने बचाव अभियान शुरू किया था.