पूर्व प्रभारी प्रधानध्यापक के तबादले को ले ग्रामीणों ने विद्यालय में किया तालाबंदी
चन्दन शर्मा ब्युरो चीफ मुंगेर प्रमंडल
बेगूसराय।सोमवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरा के ग्रामीणों ने उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुजफ्फरा के पूर्व प्रभारी प्रधानध्यापक के तबादले को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर पठन पाठन को ठप किया।इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय के कुप्रबंधन एवं विधि व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी व हंगामा किया।विद्यालय में तालाबंदी की सूचना पाकर बीईओ रविन्द्र प्रसाद ने विद्यालय पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण उनकी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए।ग्रामीणों की मांग है कि पुर्व प्रधानध्यापक वसीउल हक हंसारी को विद्यालय से जब तक तबादला नहीं होता है तब तक विद्यालय में ताला बंदी जारी रहेगा।इस संबंद में बीईओ से पूछने पर बताया कि पुर्व प्रभारी प्रधानध्यापक के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।वहीं पुर्व प्रधानध्यापक ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत कुछ ग्रामीणों को उकसा कर विद्यालय में तालाबंदी किया गया है।जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग स्वेच्छा से विद्यालय में तालाबंदी किया है। विद्यालय शिक्षा की मंदिर है। यहाँ राजनीति की कोई बात नहीं है।