भू माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश उपायुक्त को ज्ञापन सौंप धार्मिक स्थल बचाने की लगाई गुहार.
लोहरदगा – जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निंगनी गांव के सैकड़ो ग्रामीण पैदल मार्च कर पहुंचे उपायुक्त कार्यालय लोहरदगा। भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन साथ ही धार्मिक स्थल मशना और आखड़ा को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है।
सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और पंचायत समिति सदस्य के नेतृत्व में पैदल मार्च कर गांव में धार्मिक स्थल मशना और अखड़ा को बचाने की मांग की साथ ही उपायुक्त समेत जिले के अधिकारियों को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के धार्मिक स्थलों के जमीनों पर भू माफियाओं का नजर है गांव के ही कुछ लोगो की मिली भगत से धार्मिक स्थल के जमीनों को कई भू माफियाओं द्वारा बेचने की कोशिश की जा रही है जिसे लेकर कई बार आवेदन दिया गया है साथ ही गांव में कई बार इसे लेकर लड़ाई भी हो चुकी है जिला प्रशासन भू माफियाओं पर कड़ी करवाई कर गांव के धार्मिक स्थलों को भू माफियाओं से मुक्त कराए नही तो ग्रामीण इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने भू माफियाओं और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन सौंपने में निंगनी गांव के श्री महाकाल ग्रुप अध्यक्ष गौतम कुमार साहू, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, महिला समूह की दीदियां, गांव के प्रधान तुलसी उरांव, जय मां काली पूजा समितिअध्यक्ष राजेश साहू और ग्रामीण संदीप साहू, धनपत साहू, प्रदीप साहू, कृष्णा साहू, बजरंग साहू, सीता देवी, संगीता देवी, किरण देवी शामिल रहे।