21 से 7 मार्च तक जुबली पार्क में वाहनों के प्रवेश पर रोक, शुरू हो गई संस्थापक दिवस की तैयारी
जमशेदपुर, जमशेदपुर की जुबली पार्क के सभी गेट 21 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसको द्वारा एक सरकुलेशन जारी कर या सूचना दी गई।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष की थर्ड मार्च मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष लाइटिंग के साथ सजा हेतु जुबली पार्क के सभी गेट बंद कर दिए जाते हैं ताकि लाइट सज्जा में किसी प्रकार की बिजली कारीगरों को परेशानी ना हो। इसी कार्य को देखते हुए
वाहनों का आवागमन सभी गेटों से रोक दिया जाता है। और आम जनता के सामान्य प्रवेश पर पैदल यात्रियों के लिए आवाजाही नहीं रुकी जाती। संस्थापक दिवस की तैयारी हेतु वाहनों के आवाजाही पर रोकलगा दी गई है।