वीरपुर, बेगूसराय:वीरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है ।इसी कड़ी में वीरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सहुरी बहियार में छापेमारी कर 10 लीटर निर्मित व 200 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब की बरामदगी की गई । इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चार शराब कारोबारी का शामिल होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। इस छापेमारी अभियान से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप व्याप्त है। छापेमारी अभियान में एएसआई संजीव कुमार मिश्रा सहित बीएमपी के जवान मौजूद थे।