नवंबर माह की गोष्ठी में बरसे विविध रंग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राँची—महिला काव्य मंच पूर्वी राँची की मासिक गोष्ठी ऑडीओ माध्यम द्वारा की गई।
मंच संस्थापक आ.नरेश नाज़ सर के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष आ.सारिका भूषण ने सभी रचनाकारों को गोष्ठी की बधाई दी साथ ही सभी की सक्रियता को सराहा।
दीप प्रज्वलित,एवं माल्यार्पण कर गोष्ठी प्रारंभ हुई।
कविता रानी ने मंत्रों का उच्चारण किया।सरस्वती वंदना विम्मी जी ने किया।अनेक विधाओं में रचनाएँ पढ़ी गई।
काव्य-पाठ डॉक्टर सूरिंदर कौर नीलम,बिन्दु प्रसाद रिद्धिमा,मोनिका प्रसाद,सारिका भूषण,रेखा जैन,रेखा पांडे,रेणु झा रेणुका,रश्मि सिन्हा,मधुमिता साहा,भावना अंबसठ,
सुनीता श्रीवास्तव,सोनल थेपड़ा,अर्चना श्रीवास्तव,ख़ुशबू बरनवाल,अनुपम श्री, गीता रानीजैन,
मंजुला सिन्हा,संध्या उर्वशी,बिम्मी प्रसाद,सुनीता अग्रवाल,कविता रानी अपनी प्रस्तुति दी।
सुनीता अग्रवाल ने उम्दा संचालन किया।धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रेणु झा रेणुका ने किया।