वाराणसी: जिस चौराहे से गुजरी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, बीजेपी नेताओं ने 51 लीटर गंगाजल से धोया
वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर बनारस पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। न्याय यात्रा में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी को देखने के लिए लोग उत्साह में नजर आए। इस बीच जब न्याय यात्रा गुजर गई तब बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस जगह को 51 लीटर गंगाजल से धोया और जमकर नारेबाजी की।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा निकलने के बाद गोदौलिया के नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगाजल से धोया। कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है। मांस खाने वाला जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है लिहाजा हमने इसको 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है। इस दौरान कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लिए हुए थे।
राहुल ने चौथी बार बाबा दरबार में लगाई हाजिरी
इससे पहले राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में चौथी बार हाजिरी लगाई। राहुल गांधी सुबह तकरीबन 9:45 बजे चंदौली से निकलकर वाराणसी पहुंचे। सियासी जानकारों ने बताया कि गोदौलिया से रथयात्रा रूट पर पहली बार कोई कांग्रेस नेता राजनीतिक यात्रा करेगा। पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी समेत किसी भी नेता ने बनारस में इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। उधर,अमेठी, रायबरेली व लखनऊ के मार्ग पर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा कानपुर में 21 फरवरी को रुकेगी। इसके बाद 24 फरवरी को यात्रा मुरादाबाद से फिर शुरू होगी और अमरोहा, संभल, अलीगढ़, हाथरस, आगरा होकर राजस्थान जाएगी।