झारखंड में तीन फरवरी से 1.54 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का टीका लगाया जायेगा़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अब तक केवल सरकारी व निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका दिया जा रहा था. फ्रंटलाइन वर्कर में बीएसएफ, सीआइएसएफ,एसएसबी, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी, होम गार्ड, पुलिसकर्मी, नगर विकास विभाग के अधीन नगर निगम एवं नगर निकाय के कर्मी, राजस्व विभाग के कर्मी शामिल हैं. इन्हें बुधवार यानी आज से टीका लगाया जायेगा.
ये हैं फ्रंटलाइन वर्कर : बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी, होम गार्ड, पुलिसकर्मी, नगर निगम एवं नगर निकाय के कर्मी व राजस्व विभाग के कर्मी
झारखंड को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अब तक तीन लाख 71 हजार 760 डोज मिल चुके हैं. इनमें कोविशील्ड की 334000 व कोवैक्सीन की 37760 डोज शामिल हैं. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार ने बताया कि टीकाकरण लगातार जारी है. इसी कड़ी में फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने का आदेश भारत सरकार से मिल चुका है. राज्य के 163 टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जा रहा है.
अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई : कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलानेवालों पर पर कर्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी जिलों के उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कोरोना टीके की प्रभावशीलता आदि को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों और खबरों पर अंकुश लगायें.
कुल 17686 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने का लक्ष्य था, पर 42 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ