15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को टीकाकरण हेतु जिले के उच्च विद्यालयों में आगामी 24 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर किया जाएगा टीकाकरण; उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा दिशा निर्देश जारी।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा आदेश जारी करते हुए जिले में 15 से 18 आयुवर्ग में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण की काफी धीमी प्रगति को लेकर विशेष अभियान के तहत जिले के सभी उच्च विद्यालयों में शत प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्देश दिया है।
इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों से पत्राचार किया गया है कि स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड रांची द्वारा 15 से 18 वर्ष के लिए जामताड़ा जिले में कुल 57,545 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में जामताड़ा जिले में अब तक केवल 10% ही टीकाकरण हो पाया है, जो काफी कम है। ऐसे में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु यह आवश्यक है कि विशेष अभियान के तहत जिले के सभी उच्च विद्यालयों में टीकाकरण कराया जाए ताकि विभाग द्वारा निर्धारित को अविलंब प्राप्त किया जा सके।
जिसके लिए जिले के सभी उच्च विद्यालयों में विशेष टीकाकरण हेतु टीकाकरण का कार्यक्रम तैयार किया गया है, जो दिनांक 19 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक चलेगा।
वहीं इस अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सभी अंचल अधिकारी जिला जामताड़ा अभियान के दौरान अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे तथा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विशेष अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त टीकाकरण कार्यक्रम हेतु अपने स्तर से सभी विद्यालयों के संबंधित शिक्षकों की उपस्थिति टीकाकरण के दौरान सुनिश्चित कराएंगे तथा अपने पर्यवेक्षण में टीकाकरण कार्य कराएंगे।
संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि वे घर घर जाकर यह ज्ञात करेंगे कि 15 से 18 वर्ष के कितने छात्र टीकाकरण हेतु छूते हुए है, एवं उन्हें टीकाकरण हेतु जानकारी देंगे। संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं के टीकाकरण कार्यक्रम का वृहत प्रचार प्रसार कराएंगे एवं टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे।
वहीं टीका की उपलब्धता एवं वितरण हेतु संबधित को उचित निर्देश दिया गया है।
जामताड़ा प्रखंड में दिनांक 19 से 24 जनवरी को, नारायणपुर में 19 और 20 जनवरी को, कुंडहित प्रखंड में 19 से 21 जनवरी को, नाला प्रखंड में 21 से 23 जनवरी को, करमाटांड़ में 21 से 22 जनवरी को एवं फतेहपुर में 22 से 24 जनवरी के बीच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंप का आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रखंडवार नामित जिले के वरीय पदाधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे तथा अपने स्तर से विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में बैठक करेंगे साथ ही निर्धारित कैंप का भ्रमण भी करेंगे।
टीके की उपलब्धता तथा बर्बादी ना हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित को निदेशो का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विशेष टीकाकरण शिविर को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बरतने तथा जांच कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं करने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
वहीं इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का प्रथम डोज शत प्रतिशत का टीकाकरण एवं द्वितीय डोज का ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे।