जमशेदपुर के कुष्ठ आश्रम में बने वैक्सीनेशन केंद्र- पवन अग्रवाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रह चुके श्री पवन अग्रवाल ने जमशेदपुर के कुष्ठ आश्रमों में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाने का उपायुक्त से अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि देवनगर बाराद्वारी के गांधी आश्रम, विनोबा आश्रम, कस्तूरबा आश्रम ,राजेंद्र आश्रम ,नवजीवन आश्रम, सुभाष आश्रम ,प्रेम आश्रम ,विवेकानंद आश्रम तथा बर्मामाइंस के हिंद आश्रम, सेवा आश्रम, श्री राम आश्रम और विनोबा आश्रम में तकरीबन 20000 की आबादी रहती हैं । इनमें से किसी ने अभी तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लिया है। परिणाम स्वरूप कोरोना का संक्रमण इनमें धीरे-धीरे फैल रहा है। कई की तो जान भी चली गई है। इनमे से कई तो चल फिर भी नही सकते किसी तरह यदि वैक्सीनेशन केंद्र पर पर वैक्सीन लेने चले भी गए तो उन्हें भगा दिया जाता है। ऐसी स्थिति में समाज के इन असहाय लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन को शीघ्र कदम उठाना चाहिए। हमारे लिए हर एक जान कीमती है । समाज के असहाय लोगों की सहायता करना और जरूरी है क्योंकि बीमार पड़ने पर दर-दर भटकने के बावजूद इन्हें कोई इलाज नहीं मिल पाता ।
स्थानीय भाजपा नेताओं और श्याम भक्त मंडल द्वारा इन्हें समय-समय पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है, लेकिन हमारे ये प्रयास ना काफी हैं। महामारी के इस दौर में समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना जरूरी है । ऐसे में उपायुक्त से अनुरोध है कि तत्काल कदम उठाकर पीड़ितों के टीकाकरण की व्यवस्था कराई जाए। देवनगर के ग़ांधी आश्रम और बर्मा माइंस के हिन्द आश्रम में भवन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।पवन अग्रवाल ने कुष्ठ आश्रमों मैं सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराने का आग्रह किया है।