गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में एक युवती के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण की कोशिश के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दीन मोहम्मद को जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो और अगवा करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं. वहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसको प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया गया था और जबरन घर से उठाने की कोशिश भी की गई थी.
एसपी संतोष मिश्रा खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आरोपियों के खिलाफ एनएसए और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. न्यूज 18 से बातचीत में एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
ये है मामला
पीड़िता के पिता द्वारा मनकापुर कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सुबह उनके घर पर दीन मोहम्मद, बेचन और सल्लन अपने जीजा धूमन के साथ आए थे. कनपटी पर अवैध असलहा लगाकर बोले आवाज निकली तो जान चली जाएगी. दीन मोहम्मद उनकी लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर बाहर खींच ले गया. तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने रोते हुए बताया कि जब सोमवार की शाम शौच के लिए गई थी, तब दीन मोहम्मद ने उसके साथ जबरन दुराचार किया था और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था. साथ ही धमकी दी थी कि यदि किसी से बताया तो तुम्हें कहीं का नहीं छोडूंगा. पिता का आरोप है कि वह लोग उसके लड़की का धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं, जिसके लिए मेरी लड़की को दो लाख रुपये देने की भी बात कही गयी.