जामताड़ा जिला को उपलब्ध कराए गए नए ईसीआईएल मेक बीयू एवं सीयू के “यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट”आज ईवीएम वेयर हाउस में संपन्न
जिला स्तरीय सभी राजनैतिक दलों के सचिव/अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्य संपन्न
आज दिनांक 08.02.2023 को जामताड़ा जिला को उपलब्ध कराए गए नए ईसीआईएल मेक बीयू एवं सीयू के यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट समाहरणालय जामताड़ा के प्रथम तल पर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस में जिला स्तरीय सभी राजनीतिक दलों के सचिव/अध्यक्ष सहित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के मौजूदगी में ईसीआईएल द्वारा प्रतिनियुक्त अभियंता के द्वारा किया गया। जिसमे उपायुक्त द्वारा आवश्यक सहयोग करने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई।
इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची एवं ईसीआईएल, हैदराबाद के निर्देश के आलोक में आज जामताड़ा जिला को उपलब्ध कराये गये नये ईसीआईएल मेक बीयू-874 एवं सीयू 874 ईवीएमएस (बीयू & ए सी यू ) का यूज़र एक्सेप्टेंस टेस्ट ईसीआईएल द्वारा प्रतिनियुक्त अभियंता के द्वारा किया गया।
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सचिव/अध्यक्ष सहित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
“बेहतर जामताड़ा, खुशहाल जामताड़ा”