नई दिल्ली. कोरोना काल प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. रहने-खाने की संकट के कारण मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर है. इस दौरान कई प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार भी हो जा रहे है. वहीं 24 घंटे के भीतर दो बड़े सड़क हादसे, एक उत्तर प्रदेश में और दूसरा मध्य प्रदेश में गुरुवार को देश के लिए एक झटके के रूप में सामने आया है. दो सड़क दुर्घटनाओं में 14 मजदूरों की जान गई है, मध्य प्रदेश के गुना में 8 और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 6 मजदूरों की मौत हो गई है.
मध्य प्रदेश के गुना में सड़क दुर्घटना में 8 श्रमिकों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए. वे सभी महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस कंटेनर से टकरा गई.उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रोडवेज की एक अनियंत्रित बस ने छह प्रवासी मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया. जबकि छह श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 4 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार, मजदूर पंजाब से बिहार के गोपालगंज जा रहे थे. दुर्घटना मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर राजमार्ग टोल प्लाजा के करीब हुई.यूपी-एमपी में सड़क हादसों ने छीनी 14 प्रवासी मजदूरों की जान, 53 घायलपैदल जा रहे मजदूरों को पीछे से तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला पाया गया है.
सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, उन्हें बाद में डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.जो ड्राइवर नालायक था उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हरक सिंह (51), उनके बेटे विकास (22), गुड्डू (18), वासुदेव (22), हरीश (28) और वीरेंद्र (28) के रूप में हुई है.
मप्र और यूपी में दो सड़क हादसे: 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, कई घायलवहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर में शंकर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. बस मुजफ्फरपुर से कटिहार जा रही थी और इसमें करीब 32 प्रवासी मजदूर सवार थे.