बांदा. बांदा में टीटीई के साथ मारपीट करते हुए यात्री का वीडियो सामने आया है. टीटीई का आरोप है कि चेकिंग के दौरान ट्रेन के एसी कोच में एक यात्री अपनी पत्नी को बिना टिकट यात्रा करा रहा था. उससे टिकट मांगा तो यात्री ने गाली गलौज शुरू कर दी. हाथापाई के बाद थप्पड़ मार दिया. ट्रेन बांदा पहुंची तो टीटीई ने बांदा जीआरपी को तहरीर दी. जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला ललितपुर से बरौनी जाने वाली ट्रेन का है.
ये घटना अहमदाबाद से बरौनी जाने वाली ट्रेन (19483) बरौनी एक्सप्रेस की है. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमेंं यात्री टीटीई को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. कह रहा है कि गुंडागर्दी करोगे. यात्रियों के सामने ही उसने टीटीई को गाली भी दी. कोच में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने बीच बचाव किया. तब जाकर मामला शांत हो सका.
टीटीई ने जीआरपी में यह शिकायत की
टीटीई राजेंद्र कुमार ने बांदा जीआरपी को तहरीर देते हुए बताया, मेरी ड्यूटी बरौनी एक्सप्रेस में ललितपुर से बांदा के लिए लगी हुई थी. मुझे एसी कोच चेक करने थे. ललितपुर से ट्रेन रात करीब 9 बजे रवाना हुई. रात करीब 2 बजे ट्रेन महोबा से बांदा के लिए चली तो मैं कोच नंबर बी-4 में पहुंचा. कोच में यात्रियों के टिकट चेक किए.
पत्नी को बिना टिकट करा रहा था यात्रा
सीट नंबर 35 पर आदर्श कुमार नाम का यात्री बैठा हुआ था. उसके सामने वाली सीट पर उसकी पत्नी बैठी हुई थी. मैंने उससे टिकट दिखाने को कहा तो पहले तो उसने टिकट दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद सामने बैठी महिला से टिकट मांगा तो यात्री कहने लगा मेरी पत्नी है. इसके बाद मैंने उसकी पत्नी का टिकट मांगा तो उसने फिर टिकट दिखाने से मना कर दिया. मैंने कहा कि आईडी दिखाईये तो वो अभद्रता करने लगा.
टिकट बनवाने को कहा तो मना कर दिया
जांच में पता चला कि उसकी पत्नी का रिजर्वेशन नहीं है, वह बिना टिकट एसी कोच में यात्रा कर रही है. ये देखकर मैं यात्री से उसकी पत्नी का टिकट बनवाने के लिए कहा. इस पर उसने टिकट बनवाने से भी मना कर दिया. मैंने कहा कि अगले स्टेशन पर पत्नी को साधारण कोच में बिठा ले नहीं तो फाइन लगेगा. ये कहकर मैं आगे वाले कोच बी-2 में चला गया.
बी2 कोच में जाकर की मारपीट
टीटीई राजेंद्र कुमार के मुताबिक, बी2 कोच में वही यात्री मेरे पीछे-पीछे आ गया और गुंडा कहकर धक्का-मुक्की करने लगा. उसने मेरे पैसे छीनने की कोशिश की. मेरे हाथ से रसीद वाली डायरी छीनकर फाड़ दी. मैंने विरोध किया तो उसने यात्रियों के सामने ही थप्पड़ मार दिया. बाद में कहने लगा कि मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं. ये सब होने के बाद मैंने कंट्रोल रूम में सूचना दी. इसके बाद रात 2 बजे जब ट्रेन बांदा पहुंची तो जीआरपी थाने में तहरीर दी. जीआरपी ने टीटीई की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जीआरपी के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यात्री का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है. जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.