इलाहबाद. इलाहबाद हाईकोर्ट में एक कोर्ट जमादार कमर में बांधे गये पट्टे में पेटीएम का क्यूआर कोड फंसा कर खुलेआम कोर्ट के परिसर में घूमता था और वकीलों से बख्शीश लेता था. इस मामले का इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने बेहद गंभीरता से लेते हुए उसे निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की सिफारिश की है.
वहीं कोर्ट जमादार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह अपनी कमर पर पेटीएम का क्यूआर कोड बांध कर चलते नजर आया था. कहा जा रहा है कि उसने अदालत में वकीलों से टिप्स के लिए नया तरीका ईजाद कर लिया था. वहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने कोर्ट जमादार को अदालत परिसर में पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल टिप्स लेने के लिए करने के चलते निलंबित कर दिया.
बताया जा रहा है कि इस मामले में एक अधिसूचना 29 नवंबर को रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की तरफ से प्रकाशित की गई थी. इसमें लिखा था कि न्यायमूर्ति अजीत सिंह के दिनांक 29.11.2022 के पत्र पर विचार करने के बाद न्यायालय जमादार, राजेंद्र कुमार-1, कर्मचारी के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की गई है. नंबर 5098, बंडल लिफ्टर, कोर्ट परिसर में पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.