आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते मंगलवार को मुगल बादशाह शाहजहां का 3 दिवसीय 367वां उर्स के तीसरे दिन उस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक शख्स ने अचानक पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की. इस पर मौजूद वहां भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल देख वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और भीड़ ने उसे सीआईएसफ के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने भी मौके पर उसकी पिटाई कर दी. ऐसे में सूचना मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात से इनकार कर रही है.दरअसल, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीते मंगलवार को मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें ऊर्स के मौके पर हजारों अकीदतमंद ने शाहजहां और मुमताज की कब्र की चादरपोशी और सजदा किया. इस दौरान एक युवक सुहैल ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. ऐसे में साथ आए अन्य युवक भी उसके साथ नारेबाजी में शामिल हुए. लेकिन, जब पब्लिक ने सुहैल को पीटना शुरू किया, तो सब इधर-उधर भाग गए. हालांकि युवक को लोगों से बचाकर CISF ने ताजगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक द्वारा ताजमहल में अभद्रता की जा रही थी. उसे CISF ने पकड़ा था. हालांकि उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है.