बाढ की भीषण विपदा की घड़ी में सभी परीक्षा फिलहाल रद्द करे विश्वविद्यालय- एआईएसएफ
बेगूसराय से चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।वर्तमान समय में बेगूसराय का अधिकतर हिस्सा बाढ की वजह से जल मग्न हो चुका है।जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए त्राहि त्राहि कर रही हैं।बाढ की इस भीषण विभीषिका ने बेगूसराय के हजारों छात्रों को भी प्रभावित किया है।इस स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर का परीक्षा डेट जारी करना संवेदनहीनता है।बाढ की इस भयावह स्थिति के बीच छात्र छात्राएँ परीक्षा केंद्र तक कैसे जाएंगे।
ये बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को जीडी काॅलेज प्राचार्य के माध्यम से भेजे गए पत्र में एआईएसएफ के जिला सचिवमंडल सदस्य नितेश कुमार मोनू एवं जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार ने कहा है।
संगठन के जिला सहसचिव पिन्टू कुमार एवं काॅलेज इकाई के सचिव दुर्गेश नंदन ने कहा कोरोना महामारी की वजह से लगातार कैम्पस भी बन्द रहा है इस वजह से छात्रों की पढाई भी ठीक ढंग से नहीं हो पाई है।शैक्षणिक सत्र भी विलंब से चल रहा है।इस स्थिति में शैक्षणिक सत्र को विलंब होने से बचाने के लिए एवं बाढ की भीषण विपदा को देखते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी छात्रों को जेनरल प्रोमोशन दिया जाना चाहिए।
मौके पर सन्नी कुमार, किशन कुमार, सत्य प्रकाश, रोशन, शिवम आदि उपस्थित थे।