सामाजिक संस्था की ओर से अनूठा पहल,बच्चों कों टाटा ज़ू का कराया भ्रमण
जमशेदपुर के एक सामाजिक संस्था ने अनूठा पहल किया है, जहाँ इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के निचले तबके के बच्चों कों टाटा ज़ू का भ्रमण करवाया गया,
ये ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने कभी भी इससे पूर्व जु नहीं देखा था, इन बच्चों के भीतर इस दौरान गज़ब का उत्साह देखने कों मिला, बच्चों के मुताबिक इन्होने इससे पूर्व केवल किताबों में ही जु के विषय में पढ़ा था
लेकिन आज पहली बार वें सभी जु में पहूंचकर बड़े जानवर देख रहे हैं और इससे इन्हे काफ़ी खुशी मिल रही है, वहीँ संस्था के सदस्यों ने कहा की
इन निचले तबके के बच्चों के लिए संस्था ने यह कदम उठाया है ताकि वों भी जु में पहूंचकर इसे खुद से अनुभव कर सके और जानवरों के विषय में जानकारी भी इक्कठा कर सके.