रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 194 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
रांची:दिवाली से पहले पीएम मोदी 51,000 लोगों को दिया बड़ा तोहफा, रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 194 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र..सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र..देश में कुल 37 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन..रांची में 194 अभ्यर्थियों के रेलवे 86 ,बैंक 2,एफसीआई 14
केवीएस 9,पोस्टल 32 एवम अन्य विभाग में दी गई नियुक्ति पत्र केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा आज पूरे देश के 51हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रधानमंत्री के हाथों सौंपा जा रहा है 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात प्रधानमंत्री जी ने जो कहा हुआ पूरा किया जा रहा है।