सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारी उपायुक्त से मिलकर सौंपा ज्ञापन
कंपनी बिल्ट शॉप का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सुझाए नामों को कमिटी में रखा जाए
उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन को लेकर जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत विभिन्न बाजार / सैरातों की दुकानों का निधारण के लिए जांच करने हेतु गठित किये गये कमेटी के संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारी उपायुक्त महोदया एवं ADM ( लॉ एंड आर्डर) से मिलकर सैरात बाजार के बढ़े हुए किराये को वसूलने पर स्टे लगाने के पश्चात उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन संख्या 295 (3) दिनांक 02.07. 2022 द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बाजार / सैरातों की दुकानों का किराया निधारण के लिए जांच करने हेतु गठित कमिटी के सम्बन्ध में मिला।
कमिटी में विभिन्न 10 सैरात बाजारों के दो-दो व्यापारी प्रतिनिधियों को रखा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार साकची बाजार से जो दो नाम लिये गए हैं, उनमें एक पार्टी निर्मित दुकानदार और दूसरा टीन शेड एरिया का दुकानदार है।
10 सैरात बाज़ारों में साकची बाजार बहुत बड़ा क्षेत्र है और 10 बाज़ारों की 50 फीसदी दुकानें साकची बाजार में ही स्थित है। साथ ही कंपनी बिल्ट शॉप का लगभग 70-80 फीसदी कोण साकची के मध्य बाजार से आता है, जिनमें मुख्य रुप से डालडा लाइन, ओल्ड आलू लाइन, पान लाइन, क्लॉथ लाइन, भोला महाराज के सामने वाला लाइन, मनिहारी लाइन, मसाला लाइन, लोहा लाइन, दर्जी लाइन और बताशा लाइन है। सारे कंपनी बिल्ट शॉप के लाइनों में से किसी भी प्रतिनिधी को गठित टीम में शामिल नहीं किया गया है।
उपायुक्त एवं ADM ( लॉ & आर्डर) से आग्रह किया गया कि कंपनी बिल्ट शॉप का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सुझाए नामों को कमिटी में रखा जाए, ताकि गठित कमीटी द्वारा जो किराया निधारण रिपोर्ट तैयार किया जाय, तो वह दुकानदार / व्यापारियों के बीच मान्य हो।
साकची से कंपनी बिल्ट शॉप के प्रतिनिधी दुकानदारों की सूची, जिन्हें साकची बाजार की ओर से जोड़ने का निवेदन किया गया है उनमें,
1. सोमनाथ तिवारी ( डालडा लाइन), साकची 9334645640
2. बिनोद देसाई (कपड़ा लाइन) 9304298101
3. नीवन श्रिवास्तव (बाटा चौक) 8987579392
4. डा. मसूद अनवर अंसारी (मनिहारी लाइन) 903 170/712 5. नीरंजन – गौतम (होटल लाईन) 8986644777
6. मुख्तार अहमद ( दर्जी लाईन) 9973284566
आज के प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव मानव केडिया, सचिव भरत मकानी, साकची रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, सचिव संदीप बर्मन, महाबीर मोदी, विनोद देसाई, मुख्तार अहमद, नवीन श्रीवास्तव, गिरधारी लाल मोदी, रमेश अग्रवाल, जीतू अग्रवाल एवं 100 अन्य दुकानदार उपस्थित थे।