उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में “आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारियों लेकर आहूत बैठक संपन्न
दो चरणों में आयोजित होंगे आपकी योजना – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम; पहला चरण 10 से 22 अक्टूबर 2022 एवं दूसरा चरण 01 से 14 नवंबर तक होगा आयोजित; कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक में मिला आवश्यक दिशा निर्देश
कार्यक्रम को लेकर जागरूकता हेतु वार्ड, गांव एवं पंचायत स्तर पर करें वृहत प्रचार प्रसार
अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश
आज दिनांक 01.10.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी के साथ “आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई।
*दो चरणों में आयोजित होगा कार्यक्रम*
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में यथा 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 एवं 01 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक जिला अंतर्गत छः प्रखंडों के सभी 118 पंचायतों में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचायत/वार्ड स्तर पर आहूत होने वाले इस कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनते हुए उनकी समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जायेगा साथ ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु विस्तार से बताया जाएगा एवं योग्य लाभुको को ऑन द स्पॉट योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
*माइक्रोप्लानिंग के तहत निष्ठापूर्वक कार्य करें*
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग के तहत समन्वय बनाते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टॉल लगाना है, जिसमे सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, विभिन्न प्रमाण पत्र, पशुधन विकास योजना, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड, राजस्व, समाज कल्याण से संबंधित योजनाएं सहित अन्य संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मनरेगा की जानकारी भी देना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
*कार्यक्रम आयोजन का वृहत प्रचार प्रसार करें*
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस समारोह में शामिल करें। सभी कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल के अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभुक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बिंदूवार समीक्षा किया तथा पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने हेतु मोबिलाइजेशन करने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।