*उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक संपन्न*
*बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश*
आज दिनांक 28.07.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आहूत किया गया।
*बैठक में सर्वसम्मति से झंडोतोलन का समय निर्धारण किया गया जो इस प्रकार है :-*
1. गांधी मैदान :- 09:00 प्रातः
2. समाहरणालय :- 10:10 प्रातः
3. पुलिस अधीक्षक कार्यालय :- 10:15 प्रातः
4. जिला परिषद :- 10:25 प्रातः
5. उपायुक्त न्यायालय भवन :- 10:55 प्रातः
6. अनुमंडल कार्यालय :- 11:00 प्रातः
7. एसडीपीओ कार्यालय :- 11:05 प्रातः
*10 अगस्त से पूर्व करें साफ सफाई का कार्य संपन्न*
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान एवं शहर के सभी चौक-चैराहों एवं सभी प्रतिमा/मूर्तियों की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई आदि कार्य का निस्पादन 10 अगस्त 2021 से पूर्व सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत जामताड़ा को दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण शहर स्वच्छ रहे इसे सुनिश्चित करेंगे।
*पैरेड पूर्वाभ्यास 10 अगस्त से 13 अगस्त तक होगा*
75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान जामताड़ा में पैरेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-10.08.2021 से 13.08.2021 तक प्रातः 08ः00 बजे से पैरेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिसमें पुलिस के नियमित बल के अलावा जैप,आई आर बी झिलुवा, होमगार्ड का एक प्लाटून के अतिरिक्त एनसीसी डीएवी स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून शामिल रहेंगें।
*मेडिकल टीम की रहेगी प्रतिनियुक्ति,बिना थर्मल स्कैनिंग के कार्यक्रम स्थल में प्रवेश निषेध*
गांधी मैदान में पूरे कार्यक्रम को लेकर बेहतर व्यवस्था करने, कार्यक्रम के दौरान मैदान में एक मेडिकल टीम पुरूष एवं महिला चिकित्सक की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें गांधी मैदान में प्रवेश से पूर्व सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित करने सही विभिन्न बिंदुओं पर पर विस्तृत चर्चा की गई।
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों व युवाओं के बीच वाद विवाद, निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिता कराई जायेगी*
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए बारहवीं कक्षा तक एवं सामुदायिक पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं युवाओं के बीच ऑनलाइन पेंटिंग, स्टोरी राइटिंग, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस हेतु सभी सामुदायिक पुस्तकालयों में प्रतिनियुक्त नोडल शिक्षक को भी शामिल करने का निर्देश दिया। वहीं सफल प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गांधी मैदान जामताड़ा में पुरस्कृत किया जाएगा।
*कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही होगी कार्यक्रम से संबंधित तैयारी*
उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यक्रम की तैयारी राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
*कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित*
जिले के विशिष्ट छात्रों, व्यक्तियों एवं कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
*कोविड उचित व्यवहार का हो पालन*
उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में भाग लेने वाले सभी आगंतुक, पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी एवं कर्मियों को शारीरिक दूरी का पालन करने और हाथों को सेनिटाइज या नियमित अन्तराल पर साबुन हाथ धोने एवं अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु जागरूक किया जाय।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री जहीर आलम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, श्री दीपक राम, एलडीएम, जिला खनन पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।