✓ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के संचालन को लेकर आहूत समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।*
✓ *कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा के एक दिन पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक सक्रिय रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष ; दूरभाष संख्या 8292217734 एवं 9693459540 जारी;*
✓ *कोविड 19 गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा अनिवार्य*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज दिनांक 15.09.2021 को समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।
बैठक के दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जेपीएससी की इस प्रारंभिक परीक्षा में जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 20 परीक्षा केंद्रों में कुल 4250 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बैठक में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य संबंधित को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इससे पूर्व हुए बैठक में दिए गए निर्देश यथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भूतल (ग्राउंड फ्लोर) में व्यवस्था करने, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने, सीटिंग अरेंजमेंट विवरण स्थानों पर चिपकाने, ताकि परीक्षार्थियों को असुविधा ना हो साथ ही परीक्षार्थियों के लिए पंखे, पीने का पानी, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्था, गर्ल्स टॉयलेट एवं पुरुष टॉयलेट की अलग अलग व्यवस्था आदि मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास,परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।
*कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा द्वारा संयुक्त आदेश जारी*
सचिव, झारखंड लोक सेवा आयोग रांची से प्राप्त सूचनानुसार झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 दिनांक 19 सितंबर 2021 को होगी। यह परीक्षा दिनांक 19 सितंबर 2021 (रविवार) के प्रथम पाली में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक, द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु उपायुक्त जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों में स्टैटिक दंडाधिकारी (केंद्र पर्यवेक्षक), पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रातः 6:30 से की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है कि दिनांक 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा एवं व्यवस्था संधारण के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल केंद्रों 4250 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला अंतर्गत स्थापित परीक्षा केंद्रों में केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
निदेशक, डीआरडीए जामताड़ा को परीक्षा संचालन के निमित्त सहायक समन्वयक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है जिनका दायित्व परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार रहित सुगमता पूर्वक संचालन हेतु समन्वयक सह उपायुक्त के दिशा निर्देश में कार्य करना है। वहीं परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर होने वाली प्रत्येक कार्रवाई के निरीक्षण और सत्यापन का दायित्व केंद्र पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी का है। पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दिन पुलिस पदाधिकारी के साथ संबंध परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्रातः 7:30 बजे अपने केंद्र पर पहुंच जाएंगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत समस्त परीक्षा सामग्री सीलबंद होकर प्रेषित होने के पश्चात ही केंद्र छोड़ेंगे।
फ्रिक्सिंग के उपरांत ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा जिसके लिए महिला एवं पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वही जोनल सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी का दायित्व परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा, प्रत्येक केंद्रों पर वितरण एवं परीक्षा उपरांत दोनों पालियों के विषयों के उत्तर पुस्तिका कोषागार में रखने एवं केंद्रों के अभिभावकों के अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना है।
वहीं सुरक्षित दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक बने रहेंगे।
परीक्षा के दिन कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जामताड़ा को परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दिन परीक्षा संबंधी प्रतिवेदन अपराहन 4:50 बजे नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी जामताड़ा को उपलब्ध कराएंगे।
परीक्षा प्रारंभ होने के 1 दिन पूर्व परीक्षा समाप्त होने के पश्चात समस्त गोपनीय सामग्री रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 8292217734 एवं 9693459540 है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी समय आवश्यक सूचना दी जा सकेगी। जिला नियंत्रण कक्ष में आयोग द्वारा केंद्र बार अनुक्रमांक सूची, परीक्षा कार्यक्रम अन्य सभी आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध रहेगा। आयोग, समन्वयक, सहायक समन्वयक उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक सहित अधिकारी द्वारा जानकारी मांगे जाने पर प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद केंद्र की उपस्थिति को आयोग को दूरभाष पर सूचित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्र आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नजारत उप समाहर्ता को संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
कोविड संक्रमण एवं प्रसार को रोकने हेतु झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश बिंदु से परीक्षा स्थल से बाहर निकलने तक सामाजिक दूरी बनाए रखना उम्मीदवारों को अपना स्वयं का मासिक, पारदर्शी सैनिटाइजर, पारदर्शी, पानी का बोतल, एक साधारण कलम एवं परीक्षा से संबंधित दस्तावेज (प्रवेश पत्र मूल आईडी कार्ड) ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा स्थल के अंदर किसी अन्य वस्तु को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बनाए रखने के लिए हॉल टिकट पर दिए गए समय के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा स्थल में प्रवेश के समय एक-एक उम्मीदवार का तापमान थर्मल के माध्यम से जाएगा।
परीक्षा के दिन विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा रहेंगे।