उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में केंद्र/राज्य संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
अपने अपने विभागों को दिए गए निर्धारित लक्ष्य पर गंभीरता पूर्वक कार्य करें संबंधित पदाधिकारी-उपायुक्त*
आज दिनांक 07.02.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में केंद्र/राज्य संचालित योजनाओं के प्रगति हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों यथा कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, आवास प्लस, मनरेगा, जेएसएलपीएस, पंचायती राज, आपूर्ति, पेट्रोल सब्सिडी, राजस्व, भू अर्जन, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, वनाधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, एससी एसटी अत्याचार निवारण, ऊर्जा, महिला बाल विकास योजना, स्कूली शिक्षा एवं सहकारिता विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण, पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विधि, गृह कारा, परिवहन सहित अन्य विभागों/ योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है जिसका बेहतर क्रियान्वयन हेतु समय समय पर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभागों को दिए गए निर्धारित लक्ष्य पर गंभीरता पूर्वक कार्य करें, अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना में निर्धारित लक्ष्य 48000(लगभग) के विरुद्ध अब तक लगभग 7700(लगभग) लाभुकों को आच्छादित किया गया जो कि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बैंक प्रबंधक से स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिदिन संवाद करने एवं कृत कार्रवाई से अवगत करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 85 प्रतिशत लाभुकों का चयन किया जा चुका है।
वहीं बताया कि फूलो झानो के द्वितीय चरण में अब तक 113 लाभुकों को सम्मानजनक रोजगार से जोड़ा गया है। वहीं उपायुक्त ने डीपीएम से पलाश ब्रांड प्रोडक्शन कैपेसिटी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
वहीं प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया। वहीं बताया कि 2016-21 में 94% आवास पूर्ण हो चुके हैं।
मनरेगा योजना के समीक्षा क्रम में मानव दिवस सृजन सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली तथा बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधों के देखभाल हेतु निःसहाय विधवा महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमे मुख्य रूप से सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना, खाद्यान्न वितरण आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत जिले में अब तक 1632 आवेदन अप्रूव किया गया है जिसमें 368 लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजने की कार्रवाई की गई है।
राजस्व संबंधी समीक्षा क्रम में राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समय पर मामले का निष्पादन करें। दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का निष्पादन में तेजी लाएं। सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से ई कोर्ट का आयोजन करें।
इसके अतिरिक्त समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ प्रमंडल, श्रम नियोजन, विधि, परिवहन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, भू अर्जन, स्वास्थ्य, पंचायती राज आदि की भी समीक्षा किया एवं संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, एलडीएम श्री कमलेश कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, पथ प्रमंडल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।