एएसपी सुमित कुमार की अध्यक्षता में बिरसानगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा कमिटी और शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक संपन्न आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
एएसपी सुमित कुमार की अध्यक्षता में बिरसानगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा कमिटी और शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर जानकारी ली गई तथा पूजा कमेटी की समस्याओं को निदान करने का आश्वासन भी दिया बैठक में विसर्जन घाटों की सफाई, विद्युतीकरण, निर्बाध बिजली एवं पेयजलापूर्ति तथा पूजा संबंधी अन्य महत्नपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई ।
थाना प्रभारी ने कहा पंडालों का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें कुछ बिंदु पर पूजा कमेटी को कार्य किए जाने की आवश्कता है उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होगा इसलिए पूजा कमेटी साफ सुथरी छवि वाले लोगों को वॉलिंटियर्स नियुक्त करें और थाना को इसकी सूचना दें
पूजा कमेटी के एक पदाधिकारी ने चलित शौचालय की
मांग को भी उठाया साथ ही यातायात को भी प्रभावित न हो इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया
जेएनएसी को भी कुछ समस्याओं से अवगत कराने की बात पर चर्चा हुई
बैठक में थाना प्रभारी बिरसानगर विवेक कुमार माथुरी ने इमरजेंसी सुविधाओं को क्रियाशील अवस्था में रखने व अग्निशामक विभाग के साथ विद्युत विभाग से से एनओसी की बात पर भी निर्देश दिया
सर्किल इंस्पेक्टर ने सभी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करने पर बल दिया
एएसपी सिटी श्री सुमित अग्रवाल ने सख्त निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के अवसर पर किसी भी तरह का अश्लील गाना ना बजे और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले गानों पर रोक लगाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित कर इस पर पूजा कमेटी समय से पूरा कर ले तथा हर जगह समुचित रोशनी रहे यह सुनिश्चत किया जाए
इस बैठक में एएसपी सिटी श्री सुमित अग्रवाल, सर्किल इंस्पेक्टर थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी सब इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ,राजेश कुमार यादव ,जनार्दन रावत ,नवल किशोर दास ,नकुल शर्मा ,शशिवाला भेगड़ा लक्ष्मी प्रसाद ,पवन कुमार सिंह ,पानू लकड़ा लाल देव महतो
एएसआई सुरेश प्रसाद वर्मा रमेश महतो मैक्सिमा सोरेन
के साथ बिरसानगर थाना क्षेत्र में आने वाले तमाम पूजा कमेटियों के अध्यक्ष महासचिव के साथ केंद्रीय पूजा कमेटी के प्रमोद तिवारी पप्पू सिंह श्री राम जी चंचल लकड़ा सत्य प्रकाश ,फादर टूली ,प्रमोद मिश्रा सुधीर सिंह ,कृष्णा राय कमोद मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे