तारा सेवा सदन हाता और ए एस जी नेत्र चिकित्सालय जमशेदपुर के तत्वावधान में गुरुवार को हाता में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर संपन्न हुआ। नेत्र जांच शिविर में पार्षद सविता सरदार सहित 120 ग्रामीणों ने अपने आंखों का जांच कराया। मरीजों के आंखों की जांच कंप्यूटराइज्ड विधि से किया गया। जांच के दौरान मोतियाबिंद के लक्षण वाले लगभग 30 मरीजों को एएसजी अस्पताल साकची जमशेदपुर में आयुष्मान सेवा से मुफ्त आपरेशन कराने का सलाह दिया गया। शिविर को सफल बनाने में पूर्व सिविल सर्जन डा.ए के लाल, कमलेश मिश्रा,डा.मो.जसीम,नजमूल हसन,मो.यासिर,अंबुज गोप,आनंद कु.मिश्रा, मो.ईमरान,फहीम काजमी, श्यामबिहारी शर्मा ,अंकुश भकत, मंगेश सी, ललिता महतो, संगीता सरदार,गुरूवारी बास्के,मणि मुर्मू, अमृता महतो,शैलेद्र वर्मा, धानी महाली सहित अन्य का सहयोग रहा।