जेटीडीएस के तत्वाधान में मधुमक्खी पालन हेतु प्रथम चरण में 08 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
आज दिनांक 11.10.2022 को झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाईटी, जामताड़ा (जेटीडीएस) के तत्वाधान में एससीए टू टीएसएस योजना के अंतर्गत भारतीय लोक कल्याण संस्थान (बीएलकेएस) के सहयोग से अनुसूचित जनजाति समुदायों के बीच मधुमक्खी पालन हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण 08 दिवसीय (दिनांक 11.10.2022 से 18.10.2022) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा जिला अंतर्गत चन्द्रदीपा पंचायत भवन में, ग्राम- जीतपुर, चन्द्रदीपा, गोवाकोला एवं निलदाहा के चयनित 35 लाभूकों को मधुमक्खी पालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को बीएलकेएस के माध्यम से मधुमक्खी पालन की जानकारी, मधुमक्खी के छत्तों से मधु निकालने की विधि, मधु को पैकेजिंग करते हुए नजदीकी बाजारों में विक्रय करने की जानकारी एवं मधु से प्राप्त पौष्टिक तत्वों की जानकारी से अवगत करवाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जेटीडीएस के जिला परियोजना प्रबंधक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे।