Reported by Nizam Khan
15 वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए दो पालियों में परीक्षा संपन्न*
आज दिनांक 05 सितंबर 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक- सह- कंप्यूटर ऑपरेटर पद हेतु विभिन्न परीक्षार्थियों ने लिखित दक्षता परीक्षा में भाग लिया। इस दक्षता परीक्षा में कनीय अभियंता के लिए कुल 36 उम्मीदवारों एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 51 उम्मीदवारों का दक्षता परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसमें कनीय अभियंता पद हेतु कुल 28 एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 47 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। कोविड-19 को देखते हुए कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी एवं अंचलाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।