जामताड़ा:कुंडहित के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपसपिया का चापाकल खराब हो जाने से इन दिनों स्कूली बच्चों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने कहा कि चापाकल की मरम्मतिकरण हो जाने से स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा| वहीं छात्र/छात्राओं सहित शिक्षकों ने जल्द से जल्द विभाग से चापाकल मरम्मत कराने की मांग किया|इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता कालीचरण भगत ने कहा कि जल्द ही चापाकल की मरम्मत करा दी जाएगी|