भारत में भी तनाव का माहौल, आर्थिक प्रभाव को लेकर PM मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण की हाई लेवल मीटिंग
यूक्रेन ने भारत से लगाई मदद की गुहार, कहा- पुतिन से बात करें मोदी जी, वो उनकी जरूर सुनेंगे
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच व्लादिमीर पुतिन से मिले इमरान खान, क्या पाकिस्तान ने छोड़ा अमेरिका का साथ?
चौतरफा मार झेल रहा यूक्रेन, तीन तरफ से रूस ने भेजी सेना और एक तरफ से साइबर अटैक
यूक्रेन पर रूसी सेनाओं ने हमले शुरू कर दिए हैं। रूस का दावा है कि उसने हमले कर यूक्रेन के कई एयरबेस और एयर डिफेंस ठिकानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन के खिलाफ रूस की अचूक रणनीति को इस बात से समझा जा सकता है कि उसने तीन तरफ से सेनाओं को तैनात किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि रूसी सेनाओं ने उनके देश को उत्तर, पूर्व और दक्षिण से घेर रखा है। सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि यूक्रेन की सेनाओं को कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सेनाएं करारा जवाब दे रही हैं और दुश्मनों को बड़ा नुकसान होना है।’ उन्होंने रूस के हमले को लेकर कहा कि हमारे नागरिक भी मारे गए हैं। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी है।
यूक्रेन बोला- इस वक्त हमें दुनिया की जरूरत है
यूक्रेन के सलाहकार ने कहा कि हमें इस वक्त दुनिया की जरूरत है। दुनिया के तमाम देशों को इस वक्त हमें मिलिट्री टेक्निकल सपोर्ट करना चाहिए। इसके अलावा आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। एक तरफ रूस ने तीन दिशाओं से सेनाओं की तैनाती कर रखी है तो वहीं चौथी तरफ से साइबर अटैक कर रहा है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट्स गुरुवार को खुल नहीं रही थीं या फिर बेहद स्लो थीं। यूक्रेन का कहना है कि यह भी रूस के चलते ही हुआ है। उसकी ओर से पहले भी यूक्रेन पर साइबर अटैक किया गया था।
भारत दोनों देशों के बीच शांति चाहता है: राजनाथ सिंह
यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों (Russia Ukraine Crisis) के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों के तरफ से युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार छात्रों (Students In Ukraine) समेत यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सभी उपाय कर रही है। भारत चाहता है कि शांति कायम रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा न हो।
सरकार को नागरिकों की चिंताः राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी बात का हल शांति से निकालना चाहिए। युद्ध किसी मसले का हल नही हो सकता। यूक्रेन की स्थिति बहुत विषम है। हमारी सरकार पूरी नज़र बनाकर रखे हुए है। सरकार को भारतीयों की पूरी चिंता तो है और भारत सरकार के पास पूरे आंकड़े हैं। उनकी वापसी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्थिति विषम होने की वजह से कई विमान वहां उतर नहीं पा रहे हैं। सरकार को अपने नागरिकों की पूरी चिंता है।