बकरी चोरी के आरोपी दो युवकों को लाठी और रॉड हुई धुनाई पुलिस ने बचाई जान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप लगा दो युवकों को लाठी और रॉड से मार पीट कर घायल कर दिया, वही बागबेड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पहुँच दोनों युवकों भीड़ से बचाया गया और ईलाज के लिए खासमहल सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया जंहा एक स्थिति गंभीर बनी है घायल युवक का नाम सन्नी यादव कीताडीह मानस मंदिर का रहने वाला है दूसरा युवक का नाम चंदन मिश्रा हरहरगुटु का रहने वाला है वही पूरी घटना के बारे में चंदन मिश्रा ने बताया कि अपने दोस्त सन्नी के साथ टेम्पू से पैसेंजर लेकर महुलडीह गया था वापसी के क्रम में एक दुकान में रुक कर सिगरेट पीने उतरे,वही किसी लड़के के साथ सन्नी यादव के साथ टेम्पू खड़ा करने पर बकझक हो गया, वहां मैं समझा कर वापस आने लगे तो देखा कि पीछे से 8 से 10 गाड़ियां में कुछ युवक द्वारा लाठी डंडे से पीछा कर रहा ,पीछा करता देख टेंपो को स्पीड से भागने के क्रम में हरहरगुटु पेट्रोल पंप के टर्निंग में ही टेंपो पलटी हो गया उसके बाद युवकों के द्वारा टेंपो से निकलकर बकरी चोरी के आरोप लगाकर लाठी और रॉड से मरने लगा हम लोग उन लोगों को बोलते रह गया की बकरी चोरी हमने नहीं की है उसके बावजूद भी बेरहमी से पिटाई करते रहा अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची उन लोगों के द्वारा हम दोनों को मार दिया रहता है वही बागबेड़ा पुलिस द्वारा सारी घटना की जांच की जा रही है