आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक। मंसूरचक जे ई मुरारी कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चार हजार नौ से अधिक उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब दो करोड़ रूपए का बिजली बिल बकाया है।बताया कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले पांच माह में एक बार भी बिल जमा नहीं किया है।जेई ने बताया कि कार्यपालक विद्दुत अभियंता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजस्व वसूली पर विस्तार से समीक्षा किया गया और बैठक में दो हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है जिन्हें पहले नोटिस देकर बिल जमा करने को कहा गया अन्यथा कारवाई की बात कही गई है।छापेमारी करने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।विभाग के राजस्व पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिन पर अधिक बिल बकाए रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है वे अगर बिना बकाए के भुगतान या रसीद कटाए बिना बिजली उपयोग करते हैं तो उनपर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।
ऐसे ही मामलों में मंसूरचक के नरेश पासवान पर 27 हजार 551 रूपए,राजेश कुमार पर 16 हजार 425 रूपए,देवेंद्र सदा पर 10 हजार 994 रूपए,सिबू सदा पर 21 हजार 496 रूपए,योगेंद्र सहनी पर 29 हजार 819 रूपए,कैलाश सहनी पर 46 हजार 834 रूपए और सुरेश सहनी पर 26 हजार 950 रूपए का जुर्माना के साथ मंसूरचक थाने में बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।