राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध सम्राट हॉस्पिटल के गैराज से स्कूटी चोरी करते दो नाबालिकों को अस्पताल कर्मियों द्वारा रंगे हाथ दबोचा गया एवं उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताते चले पिछले कई दिनों से चोरों द्वारा गैराज में खड़े गाड़ियों की रेकी की जा रही थी। सीसीटीवी कैमरे के जरिए उनकी गतिविधियों पर प्रबंधन द्वारा लगातार नजर रखा जा रहा था। बीते रात करें 12:30 बजे एक बार फिर से दोनों नाबालिकों द्वारा अस्पताल की गैराज में घुसकर स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास किया गया मगर स्कूटी में लगे अलार्म बजने लगे इसके बाद अस्पताल के कर्मियों द्वारा अपनी तत्परता को दिखाते हुए दोनों नाबालिकों को मौके पर से ही धर दबोच लिया गया एवं स्थानीय प्रशासन के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई है और मामले की जांच में जुट गई है।