राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला : नीति आयोग की दो सदस्यीय टीम मंगल को दो दिवसीय दौरे पर अकांक्षी प्रखंड गम्हरिया पहुंची है. टीम ने इसकी शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से की है. उसके बाद गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. उसके बाद बिरबांस पंचायत के तिरिलडीह आंगनबाड़ी, मुड़िया पंचायत भवन, कोलाबिरा कौशल विकास केंद्र जाएगी. मालूम हो कि केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा अकांक्षी प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे आधारभूत क्षेत्र में विकास पर केंद्रित कार्यक्रम चलाया जा रहा है. टीम द्वारा इन्हीं बिंदुओं पर जांच की जाएगी. इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब तक टीम द्वारा किए गए जांच में संतुष्टि जताई गई है. शाम को पिंडराबेड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें पारंपरिक जीवन शैली का प्रदर्शन किया जाना है. बुधवार को टीम द्वारा जशपुर पंचायत, दुग्धा पंचायत और गांजिया बराज का दौरा किया जाएगा. इधर टीम के पहुंचते ही सरकारी महकमा सक्रिय नजर आया. जिले के उपायुक्त ने टीम की अगवानी की. इस दौरान टीम का जगह- जगह पारंपरिक रीति- रिवाज से स्वागत भी किया गया. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आयोग अपनी रिपोर्ट में प्रखंड को कितना अंक देता है.