दो महत्वपूर्ण सड़क को विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से पथ निर्माण विभाग से मिली स्वीकृति
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़के विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से पथ निर्माण विभाग से मिली स्वीकृति
सड़क निर्माण में ग्रामीण रखें विशेष ध्यान :सुखराम
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और विभागीय मंत्री बसंत सोरेन को विधायक ने दिया धन्यवाद
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सड़के की स्वीकृति हुई है दोनों ही सड़के विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से हुआ है स्वीकृति सड़के में
चक्रधरपुर NH 75 ई उलीडीह से चैनपुर चारमोड़ तक 15.460 किलोमीटर की मिली स्वीकृति।।
लागत 39 करोड़ 28 लाख है जबकि
बंदगांव प्रखंड के टेबो से हलमद तक 27 किलोमीटर सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति।।कुल लागत 45 करोड़ है दोनों सड़के की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र की दो सड़के की निविदा निकली है साथ ही
और कई सड़के की डीपीआर बनाई जा रही है जिसमें चक्रधरपुर जल पथ प्रमंडल टेबुल लाइन से केंदों होते हुए
गोपीनाथपुर एवं टोकलो रोड श्यामराइडीह से जयपुर होते हुए
झरझरा पथ की डीपीआर तैयार हो रहा है ।ग्रामीण क्षेत्र की दर्जनों सड़के की भी REO विभाग की ओर से डीपीआर बना है उन सड़कों की भी स्वीकृति जल्द होगी।।
उन्होंने बताया की राज्य की मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है उन्होंने यह भी कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आम जनता की जिस प्रकार कार्य हो रहा था अब भी कार्य चल रहा है ।।।
सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर विधायक सुखराम उरांव ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और विभागीय मंत्री बसंत सोरेन
को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है
।
लोकसभा चुनाव को ले आचार संहिता लग जाने के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा था पर अब विकास के साथ साथ कल्याणकारी योजनाओं का कार्य भी शुरू हो चुका है और अन्य सड़के का ग्रामीण कार्य विभाग और डीएम एफ टी फंड से भी कई योजनाओं की स्वीकृति होगी