भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम जिले में महिला मोर्चा के द्वारा दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम किया गया जो दिनांक 19 से 20 दिसंबर को हुए उक्त कार्यक्रम में उड़ीसा के प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि पटनायक मुख्य रूप से शरीक रही कार्यक्रम जिले में प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य श्रीमती मालती गिलवा के नेतृत्व में कई जगह किए गए चक्रधरपुर में सूर्य एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा विधानसभा के कई गांव का दौरा 19 12 2023 को किया गया जिसमें लाभार्थियों से भी मुलाकात कर मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे
केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई दिनांक 20 12 23 मझगांव विधानसभा क्षेत्र के आसान पाठ पंचायत में लाभार्थियों के साथ बैठक किए गए जिसमें रश्मि पटनायक द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को अवगत कराया गया उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना हर घर नल जल योजना शौचालय योजना के बारे में बताई गई और हर नागरिकों को इस सभी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही गई
उनके साथ जिले के प्रभारी राजपति देवी जिला अध्यक्ष दुर्गावती दुर्गावती बाईपाई महामंत्री सीमा मुंडारी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा के गीत बालमुचू सुमन बीरूआ राय मुनि कुंडिया जय राम पड़िया विनोदिनी बोदरा रूप बहन कमला जानकी जिला परिषद सदस्य लंकेश तमसोये पंचायत समिति सदस्य सरोज बिरूवा मेरी पूर्ति चांदमणि पूर्ति सभी जेएसएलपीएस के सदस्य एवं सेविका उपस्थित हुई इसके साथ ही साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे