आगामी 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कों लेकर जहाँ एक तरफ देश भर मे उत्साह है वहीँ जमशेदपुर मे भी इसको लेकर अलग अलग कई आयोजन किये जा रहें हैं, सोनारी राम मंदिर समिति द्वारा दो दिवसीय विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है.
एक वार्ता के तहत इसकी जानकारी मंदिर कमिटी ने दी, इन्होने जानकारी देते हुए कहा की अयोध्या मे राम लल्ला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी कों होगा, और जमशेदपुर मे भी इस दौरान विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा, 21 जनवरी कों मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी
जिसमे सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं शामिल होंगे, जिसके बाद पूजन होगा, वहीँ 22 जनवरी कों रंगोली प्रतियोगिता होगी जिसका थीम प्रभु राम पर आधारित होंगे, साथ ही संध्या बेला मे दीपोत्सव मनाया जायेगा जिसमे 11 हजार मिट्टी के दिये जलाये जाएंगे, जिसके बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा, इस आयोजन मे क्षेत्र के तमाम आखड़ा एवं दुर्गा पूजा समिति के अलावे कई सामाजिक संगठन भी इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करेंगे.