बेगूसराय :22 जनवरी .23 को समय करीब 10:30 बजे रात्री पु०अ०नि० दिनेश कुमार थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल, पु०अ०नि० राकेश कुमार गुप्ता साहेबपुर कमाल थाना एवं सशस्त्र बल सा०कामल थाना के द्वारा विशेष समकालीन अभियान एवं रात्री गश्ती किया जा रहा था। इसी क्रम में देखा गया कि एक पिकअप वाले जो खगड़िया जिला की ओर जा रहा था को रघुनाथपुर एन0एच0 31 के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार दो हथियारबंद
अपराधियों के द्वारा पिकअप लूट पाट किया जा रहा है जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। इस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर रंगेहाथ दोनो अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 01 ऑटोमैटिक पिस्टल, 03 राउण्ड जिन्दा कारतूस, 01 खुखरी चाकू, 04 मोबाईल एवं लूट में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। पीड़ित पिकअप ड्राईवर द्वारा पुछताछ में बताया गया कि दोनों अपराधकर्मी अपने आप को फाईनेंस कर्मी बताकर गाड़ी को रुकवाकर हथियार के बल पर लूट-पाट किया जा रहा था।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियर एवं कारतूस के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।