अशोक ठाकुर की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगूसराय: जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत मिरचैया चौक अवस्थित सुजीत होटल से गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट के कारोबार में शामिल एक शातिर को शनिवार के दोपहर लगभग 3:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में छापामारी टीम गठित किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष नवीन कुमार , एएसआई लक्ष्मीश्री अन्य पुलिस वल को शामिल करते हुए सुजीत होटल में छापामारी के दौरान एक व्यक्ति काला बैग के साथ भाग रहा था। उसे गिरफ्तार कर बैग की तलाशी ली गई तो बैग में लगभग चार लाख नकली नोट एवं दो मोबाइल था जो बरामद किया गया । पूछताछ के आधार पर एक महिला कारोबारी का नाम सामने आया जो समस्तीपुर की थी। रात में छापेमारी करके समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपितों की पहचान मंजर आलम पिता मोहम्मद सैनूल थाना गढ़पुरा एवं जिला बेगूसराय का रहने वाला है। वहीं महिला शबाना खातून पति मोहम्मद इस्लाम जो थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर की है। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे संबंधित फुलवरिया थाना कांड संख्या 132 / 23 के तहत मामला दर्ज कर आगे की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।