तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के वरीय साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे की सातवीं पुस्तक “अग्निपथी छत्रपति” ( हिन्दी प्रबंध काव्य ) का लोकार्पण किया
रविवार, १४ मई २०२३ को अपराह्न ४ : ३० बजे से साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के वरीय साहित्यकार श्री शीतल प्रसाद दूबे की सातवीं पुस्तक “अग्निपथी छत्रपति” ( हिन्दी प्रबंध काव्य ) का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ० लक्ष्मण प्रसाद ( पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग,राॅची विश्वविद्यालय) मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ने की ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्री कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक ” अग्निपथी छत्रपति” पर विस्तार से पाठकीय प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए
श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि यह काव्य ओजस्वी भाषा में रचित है । इसे पढ़कर कवि भूषण का स्मरण हो आता है । सांस्कृतिक अभ्युदय ही काव्य का प्रमुख लक्ष्य है । जबकि श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने इस पुस्तक को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में लिखित बताते हुए शिवाजी के जीवन की सभी प्रमुख घटनाओं के उल्लिखित करने का प्रयास बताया ।
इसके बाद रचनाकार का परिचय समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अशोक पाठक ‘ स्नेही’ द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती प्रकाश मेहता ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, नीलिमा पाण्डेय, हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, जितेश कुमार तिवारी,
विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, राजेश चरण, संजय पाठक सनेही, सिद्धनाथ सिंह ,बी.रामदास अखिलेश दूबे, कुमार मनीष, बालकृष्ण , आरती श्रीवास्तव, ममता कर्ण , अरुणा भूषण,महेन्द्र कुमार तिवारी,