गोड्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही शराब से भरा कंटेनर जब्त
गोड्डा पुलिस ने फिर एक बार बड़ी करवाई की है। बिते रात्रि गोड्डा पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पथरगामा थाना क्षेत्र के खरियानी ग्राम में बड़े चारदीवारी के अंदर कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब लोड कर कहीं ले जाया जा रहा है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा चारदीवारी को चारों तरफ से घेर लिया गया। तथा दरवाजा खुलवाने पर देखा गया कि कुछ लोगों द्वारा शराब की पेटी को गाड़ी में लोड कर रहे थे।
वहीं पेटी की जांच की गई तो उसमें अवैध शराब का बोतल पाया गया। एवं गाड़ी के अंदर बने रूम की तलाशी ली गई तो उससे भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ। वहीं घटना में संलिप्त लोगों से वैध कागजात की मांग की गई तो किसी के पास वैध कागजात नहीं पाया गया। तत्पश्चात उपस्थित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पांचों तस्कर में 3 तस्कर पथरगामा थाना क्षेत्र जिला गोड्डा का रहने है। और 2 हरियाणा व यूपी के रहने वाला है। तथा बरामद अवैध शराब को विधिवत जप्त कर पथरगामा थाना कांड संख्या 129/2024 दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।