आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एसआइ शहीद सुनील कुमार मंडल को राँची में दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रांची : *झारखंड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राँची के धुर्वा, सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। माननीय मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
शहीद सीआरपीएफ 193 बटालियन के SI सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि देने के लिए , झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ ,झरखण्ड पुलिस और राज्य सरकार के पदाधिकारी मौजूद रहे।