बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोट
बेगूसराय :वैशाली माध्यमिक शिक्षक संघ के पुर्व जिला मंत्री रामतुनुक राय का निधन बीती रात हो गई । उनके पार्थिक शरीर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के एस के लाल झंडा दिया गया एवं श्रधांजलि दी ।
मौके पर सीपीआई अंचल मंत्री प्रदीप राय,शिक्षक नेता देवीकांत राय अजित चौधरी , शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलु ,पुर्व शाखा मंत्री रघुवंश प्र०सि़ह आदि मौजुद थे।
ए एस एफ शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलु,पुर्व शाखा मंत्री छात्र नेता अतुल राय अंजान रघुवंश प्र०सिंह,रामशंकर ठाकुर,राकेश कुमार मिंटु रजनीकांत सिह,शिव चन्द्र सिह पार्थ कुमाए अजित चौधरी आदि मौजूद थे।