राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटक और निहत्थे हिंदुओं के नरसंहार पर दुख प्रदर्शित करते हुए टेल्को के रत्नम ऋषि केंपस प्रकाश नगर के निवासी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
इस आयोजन में कैंपस के युवक युवती महिलाएं ,पुरुष और बच्चे बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। रत्नम समिति के मुख्य कार्यपालक श्री प्रसून कुमार देव ने इस सभा का आरंभ किया ।तत्पश्चात भूतपूर्व मुख्य कार्यपालक किशोर कुमार ने पहलगाम में घटित घटनाओं की विस्तार से चर्चा कर उसकी और हाल ही में मुर्शिदाबाद में घटी हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि यह आतंकी घटना नहीं सनातन धर्म के विरुद्ध किया गया घिनौना कृत्य है।
पहलगाम में महिलाएं जिनकी हाल ही में शादियां हुई थी, जिनके हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी उनके मांग का सिंदूर पुछ गया ।पाकिस्तान सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उपस्थित समूह को प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ बने रहने का अनुरोध किया गया।उपस्थित लोगों का गुस्सा इतना था कि लोग नक्शे से पाकिस्तान का नाम ही मिटा देने की बात कर रहे थे। महिलाओं में किरण राय एवं श्रीमती सुब्रत रॉय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस श्रद्धांजलि सह आक्रोश सभा के आयोजन में सर्वश्री रूपेश कुमार सिंहा मजूमदार, कालीचरण , ए के बनर्जी ,पार्थों दा ,शिवली भट्टाचार्यजी किरण राय, प्रिया चक्रवर्ती ,दिनेश सिंह श्रीनिवास और कृष्णा दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में मुख्य कार्यपालक ने सभी उपस्थित लोगों को इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होने के लिए धन्यवाद दिया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने बारी बारी से मृत आत्माओं की शांति के लिए उनके परिवार जनों के साहस के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। एक मिनट का मौन रखकर सभा समापन की घोषणा की गई।