राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बरौली/गोपालगंज। बरौली प्रखंड के कहला पंचायत अंतर्गत विशुनपुरा गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इसके लिए राहुल श्रीवास्तव (जिला प्रभारी,चौथी वाणी,गोपालगंज) ने संकल्प लेकर अपने बगीचे में पौधा लगाने का बीड़ा उठाया है। पूर्व में असामाजिक तत्वों के द्वारा 16 पौधों को काटा गया था, जिसमे प्रशासन के तरफ से कोई कार्रवाई नही हुई थी । कहला पंचायत के मुखिया राहुल कुमार कश्यप,रागिब प्रवेज( जिला महामंत्री,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोपालगंज), रिज़वान रौशन ( मोटिवेशनल स्पीकर), प्रशांत कुमार सिंह और रामेश्वर सिंह (पत्रकार चौथी वाणी बरौली) के साथ मिलकर पौधा लगाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सबसे पहले बरौली प्रखंड के पंचायत राज कहला से इस कारवा को शुरू किया गया । इसके लिए स्थानीय मुखिया ई.आर. राहुल कुमार कश्यप के एक बैठक करने के बाद संकल्प लिया है । इधर मुखिया ई.आर. राहुल कुमार कश्यप ने कहा कि यह सबसे अच्छी पहल है। पंचायत राज कहला के मुखिया राहुल कुमार कश्यप, रागिब प्रवेज( जिला महामंत्री,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोपालगंज), रिज़वान रौशन सर ( मोटिवेशनल स्पीकर) ने कहा की एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक –एक पौधा लगाए तो यह धरती हरियाली के लिए मोहताज नहीं होगी । मुखिया ने इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन राहुल श्रीवास्तव (पत्रकार) को दिया।आज कहला पंचायत के विशुनपुरा में राहुल श्रीवास्तव के यहां पर्यावरण के सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमें रिज़वान रौशन सर ( मोटिवेशनल स्पीकर) , रागिब प्रवेज (जिला महामंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोपालगंज) , प्रशांत कुमार और रामेश्वर सिंह (प्रखंड रिपोर्टर, बरौली) उपस्थित रहे । राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी है, वही रिज़वान रौशन सर का कहना है, कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का जिम्मेदारी है । और वही रागिब जी का कहना है कि हम सभी को हर साल एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए, वही प्रशांत कुमार का कहना है कि पेड़ पौधे का ज्यादा होना हम सभी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।