प्रज्ञा केंद्रों द्वारा संचालित सभी सरकारी डिजिटल सेवाओं तथा बैंक सेवाओं के संबंध में प्रशिक्षण तथा आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कंबाइंड बिल्डिंग जामताड़ा स्थित एसजीएसवाई सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात उप विकास आयुक्त जामताड़ा अनिलसन लकड़ा एवम सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि समाज के बदलाव में सीएससी की अहम भूमिका है एवम सीएससी के वीएलई जिले में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सीएससी संचालकों को सरकार की सेवाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया। उन्होंने सीएससी बाल विद्यालय में बेहतर कार्य करने वाले वीएलई सत्यवान मंडल को टैब देकर पुरस्कृत किया।
इस कार्यशाला में रांची सीएससी-एसपीभी के स्टेट हेड शंभू कुमार, स्टेट बैंकिंग हेड उपेंद्र कुमार, बैंकिंग एक्जीक्यूटिव इंद्रजीत बड़ाइक, ई स्टोर एक्जीक्यूटिव प्रवीण कुमार, ने जिले के प्रज्ञा केंद्र संचालकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में उपलब्ध कराए जा रहे झारसेवा, आधार सेवा, ई स्टोर सेवा, बैंकिंग सुविधाओं, टेली लॉ, टेलीमेडिसिन, पीएमजी दिशा आदि सभी सरकारी सेवाओं एवं सुविधाओं को सुगमतापूर्वक आमजनों तक पहुंचाने के लिए बिंदुवार जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार, उत्पल दे एजुकेशन कंसल्टेंट कार्तिक मंडल, प्रज्ञा केंद्र संचालक सुभाष लोहार, फिरोज अंसारी, सिकंदर अंसारी, विकी राय, मजीद अंसारी, विजय सिंह, रवि साह, चैताली राय, प्रीति सामंत, रोहित पंडित आदि उपस्थित रहे।