त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज दिनांक 06.05.2022 को समाहरणालय, जामताड़ा स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान के दिन उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है? मतदान के दिन पुलिस की अहम भूमिका होती है निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने में। ऐसे में सुरक्षा करने के साथ- साथ मतदान केंद्र के आसपास की सुरक्षा करने के बारे में उन्हें बताया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य कैटेगरी में रखा गया है। जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से विशेष दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं।
प्रशिक्षण में बताया कि पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने के साथ ही बैलेट बॉक्स को सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचाने की भी बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्र से बैलेट बॉक्स को सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचाने के बारे में भी बताया गया। मतदान केंद्र पर किसी भी पार्टी या किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दिए गए खाना को नहीं खाना है। एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना है। मतदाताओं को लाइन में मतदान सुनिश्चित करने की जवाबदेही भी पुलिस कर्मियों की हैं, इन्हें महिला और पुरुष की लाइन में खड़ा करना है साथ ही मतदान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षकों में सैयद इमाम,अशोक चौधरी, वाल्मीकि सिंह, अजय कुमार सिंह एवं सुनील बास्की शामिल थे।
प्रशिक्षण में जिला अंतर्गत विभिन्न थाना के संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।