नावकोठी,बेगूसराय:संवाददाता।
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत निर्धन परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़ाव के लिए जीविका द्वारा प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। अभियान को बेहतर तरीके से संचालन के लिए तीनों संकुल संघ स्तर पर संसाधन सेवियों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया कि सतत् जीविकोपार्जन योजना बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस योजना के द्वारा समाज के मुख्यधारा से वंचित परिवारों को जोड़कर उनके जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के लिए कार्य किया जाता है। कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत सभी संसाधन सेवी राज्य सरकार के मानकों का ध्यान रखते हुए प्रखंड क्षेत्र में अत्यंत निर्धन परिवारों को चिन्ह्ति करेंगे और विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद उनका जुड़ाव सतत् जीविकोपार्जन योजना से करवाया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ देते हुए उन्हें उनकी रूचि के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगाा,ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव हो। इसके साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से भी जुड़ाव करवाया जाएगा। प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने बताया यह अभियान पांच दिनों तक संचालित किया जाएगा। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला में बीपीएम के अलावे क्षेत्रीय समन्वयक प्राण पीयूष,सामुदायिक समन्वयक रष्मि कुमारी, अंजलि कुमारी,भानु प्रिया, विकास कुमार,कुंदन कुमार,रोहित कुमार,कैडर एवं सीआरपी आदि उपस्थित थे।